Sunday, 3 October 2021

लोकसभा उप निर्वाचन में पंधाना क्षेत्र के लिए 26 सेक्टर अधिकारी नियुक्त

 लोकसभा उप निर्वाचन में पंधाना क्षेत्र के लिए 26 सेक्टर अधिकारी नियुक्त

खण्डवा 03 अक्टूबर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन को व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र खण्डवा, मांधाता व पंधाना के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए है। इन अधिकारियों को निर्देष दिए गए है कि वे अपने अपने मतदान क्षेत्रों का विस्तृत दौरा करके मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, रेम्प, दरवाजे, खिड़की, शौचालय, फर्नीचर आदि की व्यवस्था देख लें तथा जो भी कमी हो उस संबंध में रिपार्ट तैयार कर निर्वाचन कार्यालय को भिजवायें। सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने अपने सेक्टर क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का समय समय पर भ्रमण करने के निर्देष दिए गए है। 

जारी आदेश अनुसार पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए 26 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। जारी आदेश में ग्राम दुगवाड़ा के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छैगांवमाखन श्री संजय तिवारी को सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा ग्राम चिचगोहन के लिए उपयंत्री श्री अरूण ठाकुर, देशगांव के लिए सहायक यंत्री श्री अनुपम गहोई, अजंटी के लिए सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री के.के. अग्रवाल, दोंदवाड़ा के लिए उपयंत्री श्री हरिराज नागराज, आंवलिया विट्ठल के लिए उपयंत्री श्री विरेन्द्रसिंह सोलंकी, बिलनखेड़ा के लिए सचिव श्री आपसिंह किराड़े, आंवलिया खारवा के लिए उपयंत्री श्री रवि दरबार को, मोकलगांव के लिए उप संचालक श्री के.सी. वास्केल को, खारवा के लिए सहायक संचालक श्री एस.एल. निगवाल को सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी तरह पंधाना क्षेत्र के लिए सहायक शल्यज्ञ डॉ. अकंुश निरंजन, जामली राजगढ़ के लिए उपयंत्री श्री बंशीधर भारद्वाज, घाटाखेड़ी के लिए महाप्रबंधक सहकारिता श्री अरूण कुमार हरसोला को, मोहनपुर के लिए हायक शल्य डॉ. दिनेश पिपले को, रूस्तमपुर के लिए सहायक भूमि संरक्षक अधिकारी श्री भूरेसिंह निगवाल, शेखपुरा के लिए सहायक मत्स्य अधिकारी श्री अभिषेक सोनी, बोरगांवा बुजुर्ग के लिए भूसंरक्षण अधिकारी श्री राजेश कुमार गुप्ता, हेमगीर क्षेत्र के लिए सहायक शल्य डॉ. सतीश श्राप, कोहदड़ के लिए महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी  श्री नंदराम चौहान को, चिचखेड़ा के लिए जिला प्रबंधक म.स्टेट सिविल सप्लय कार्पोरेशन श्री शरद अग्रवाल को, पाडल्या क्षेत्र के लिए वरिष्ठ भू. जलविद श्री सफदर हुसैन सफदरी, पिपलोद खास क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी खालवा श्री के.के. उके को, टोकरखेड़ा क्षेत्र के लिए पॉली क्लिनिक खण्डवा श्री बी.के. श्रीवाल को, पूरनपुरा माल क्षेत्र के लिए प्राचार्य श्री आर.के. प्रधान को , पांगरा क्षेत्र के लिए सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री एन.के. अत्रे को तथा गुजरी खेड़ा क्षेत्र के लिए सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री मोहम्मद जाकिर कुरैशी को सेक्टर अधिकारी के रूप में शामिल किया गया है। 

No comments:

Post a Comment