उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने जेसी सप्ताह का किया शुभारंभ
खण्डवा 09 सितम्बर, 2021 - जूनियर चेम्बर इंटरनेशनल संस्था द्वारा खण्डवा में 9 से 15 सितम्बर तक जेसी सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। इस सप्ताह का शुभारंभ उच्च शिक्षा विभाग मंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को गौरीकुंज सभागृह खण्डवा में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दादाजी महाराज धूनिवाले के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्जवलन कर किया। इस दौरान खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, सेवादास पटेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मिट्टी की बनाई गई गणेश की प्रतिमा को समिति द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव को भेंट की। साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने गणेश प्रतिमा बच्चों को प्रदान की। कार्यक्रम के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने मिट्टी की बनी प्रतिमाओं का अवलोकन भी किया।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में हमारे पर्यावरण का जो हाल है उसे बचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में आयोजित होने वाले पर्वो पर मिट्टी की बनी प्रतिमा को ही खरीदें। मिट्टी की प्रतिमा से ही पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। उन्होंने कहा कि गणेश की प्रतिमा बनाने में मिट्टी का प्रयोग किया है यह हमारी प्राचीन परम्परा में ही है। मिट्टी की जो मूर्तियां बनाई गई है वह अच्छी बनी है। जेसी क्लब ने जो बच्चों को प्रतिमा बनाने की ट्रेनिंग दी है उसके लिए धन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment