Monday, 6 September 2021

शिक्षक दिवस पर भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

 शिक्षक दिवस पर भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न       

खण्डवा 06 सितम्बर, 2021 - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा श्री एल.डी. बौरासी के मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के जिला व अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव हरिओम अतलसिया की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई की सहभागिता से शिक्षक दिवस पर भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन अम्बेडकर निःशुल्क कोचिंग सेंटर, खण्डवा में कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग से श्री विवेक पांडे,  आरक्षित रक्षित पुलिस लाइन खण्डवा के श्री पुरूषोत्तम विश्नोई, तहसीलदार श्री प्रताप सिहं आगास्या, सहित विभिन्न अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया द्वारा कहा गया शिक्षक का छात्र के जीवन एवं भविष्य के निर्धारण में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। शिक्षक एक ऐसा महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है जो अपने ज्ञान, धैर्य प्यार और देखभाल से शिष्य के जीवन को मजबूत आकार देकर उसके अच्छें व्यक्तित्व का निर्धारण करता है। इस अवसर पर उनके द्वारा शिक्षक दिवस व अन्य संबंध में विभिन्न कानूनी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा कहा गया कि हर वह व्यक्ति शिक्षक है जिससे कि कुछ न कुछ अच्छा सीखने को मिले, कभी-कभी समय भी गुरू का कार्य करते है क्योंकि समय व परिस्थिति भी व्यक्ति को बहुत कुछ सिखा जाती है। साथ ही उनके द्वारा जीवन में शिक्षक के महत्व व सालसा/नालसा की योजना के बारे में जानकारी दी गयी।  इस अवसर पर कई मंचाशीन गणमान्य एवं छात्रगण द्वारा भी शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये गये। इस दौरान अम्बेडकर निःशुल्क कोचिंग सेंटर के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं उपस्थित अतिथिगण, शिक्षकगण आदि को स्मृति चिन्ह अम्बेडकर निःशुल्क कोचिंग सेन्टर की ओर से प्रदान किये गये।

No comments:

Post a Comment