Monday, 6 September 2021

नेशनल लोक अदालत की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न

 नेशनल लोक अदालत की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न

खण्डवा 06 सितम्बर, 2021 - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के यथानिर्देशानुसार व तत्वाधान में नेशनल लोक अदालत आगामी 11 सितम्बर के संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री एल.डी. बौरासी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा की अध्यक्षता सोमवार को तहसील न्यायालय हरसूद जिला खण्डवा में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री हरिओम अतलसिया एवं तहसील न्यायालय हरसूद (छनेरा) के अपर सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, हरूसद के श्री आशीष दवन्डे व न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे, तहसील अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री जगदीश कुमार एवं अधिवक्तागण आदि उपस्थित थे। बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के श्री बौरासी द्वारा आगामी नेशनल लोक अदालत की तैयारियों एवं लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक न्यायालय में लंबित समझौता योग्य एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में चर्चा कर उचित दिशा निर्देश प्रदान कियें। 

No comments:

Post a Comment