मीडिएशन मॉनीटिरिंग समिति की बैठक एवं मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
खण्डवा 4 सितम्बर, 2021 - मीडिएशन मॉनीटिरिंग समिति की बैठक एवं मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को ए.डी.आर. सेन्टर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा में प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, श्री रविन्द्र सिहं कुशवाह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में विशेष जिला न्यायाधीश श्री पी.सी. आर्य, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री रविन्द्र पाथरीकर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया, प्रथम जिला न्यायाधीश श्री सुधीर कुमार चौधरी, तृतीय जिला न्यायाधीश श्री सूरज सिहं राठौर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राकेश पाटीदार, न्यायिक मजिस्ट्रेटगण, सुश्री मधुलिका मूले, श्रीमति सपना पटवा, श्री मोहन डावर, श्री राहुल सोनी, श्री मनीष रघुवंशी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई, शासकीय अधिवक्ता श्री सुनील चन्देल आदि उपस्थित थे। बैठक में मीडिएशन मॉनीटिरिंग समिति व मध्यस्थता के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के संबंध में चर्चा की गयी।
No comments:
Post a Comment