AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 3 September 2021

नेशनल लोक अदालत के लिए प्रीसिटिंग का आयोजन किया गया


 नेशनल लोक अदालत के लिए प्रीसिटिंग का आयोजन किया गया 

खण्डवा 03 सितम्बर, 2021 - आगामी नेशनल लोक अदालत 11 सितम्बर में नेशनल इश्योंरेंस कंपनी व न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के न्यायालय में लंबित प्रकरणों व विद्युत विभाग के न्यायालय में लंबित/प्रलिटिगेशन प्रकरणों के अधिक से अधिक लंबित समझौता योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु ए.डी.आर. सेंटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री एल.डी.बौरासी के मार्गदर्शन व विशेष न्यायाधीश श्री पी.सी. आर्य की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया व जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई की उपस्थिति व समन्वय से नेशनल इश्योंरेंस कंपनी व न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी एवं विद्युत विभाग के अधिकारीगण व अधिवक्तागण के साथ शुक्रवार को प्रीसिटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री पी.सी. आर्य व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव  हरिओम अतलसिया द्वारा उपस्थित अधिकारीगण आदि के साथ चर्चा कर आगामी नेशनल लोक अदालत के माध्यम से बीमा कंपनी व विद्युत विभाग के अधिक से अधिक समझौता योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु उचित निर्देश दिये गये। 

No comments:

Post a Comment