पोषण माह के तहत पुनासा में व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
खण्डवा 08 सितम्बर, 2021 - पोषण माह के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग पुनासा द्वारा अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत परियोजना स्तर पर 7 सितम्बर को व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा कई प्रकार के व्यंजन बनाकर लाए और प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर एसडीएम पुनासा श्री चंदर सिंह सोलंकी, तहसीलदार श्रीमती सीमा मौर्य एंव सभी महिला सुपरवाइजर उपस्थित रहे। इस दौरान परियोजना अधिकारी श्री राजेंद्र सोलंकी के द्वारा पोषण माह के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर कुपोषित बच्चों को एसडीएम श्री चंदर सिंह सोलंकी द्वारा पोषण टोकरी के माध्यम से पोषण आहार भी कुपोषित बच्चों को प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment