Tuesday, 7 September 2021

8 सितम्बर को खंडवा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड टीकाकरण

 8 सितम्बर को खंडवा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड टीकाकरण 

खण्डवा 07 सितम्बर, 2021 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि 8 सितम्बर को खण्डवा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, धर्मगुरू, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिकों तथा गणमान्य नागरिक व अन्य विभागों के सहयोग से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में स्वंयसेवी संस्थाओं, विभिन्न समाज प्रमुखों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कोविड से बचाव के अनुकुल व्यवहार करना होगा। कोविड से बचाव के लिये 28 दिनों के अंतराल से कोवैक्सिन का दूसरा टीका और 84 दिनों के अंतराल से कोविशील्ड का दूसरा टीका लगाया जाता है। जिन नागरिकों के दूसरे टीके की समयावधि पूर्ण हो गई है वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुॅंचकर अनिवार्य रूप से दूसरा टीका भी लगवाएॅं। यह दोनों ही टीके कोरोना से बचाव की ढाल है। 

No comments:

Post a Comment