5 व 6 सितम्बर को खण्डवा शहर में होगा विशेष कोविड टीकाकरण
खण्डवा 4 सितम्बर, 2021 - जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक व अन्य विभाग के सहयोग से जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र खंडवा नोडल अधिकारी डॉ. एन.के. सेठीया ने बताया कि 5 व 6 सितम्बर को शहर में जिला चिकित्सालय के बी ब्लॉक, प्राथमिक कन्या शाला भवन गणेशगंज, माली धर्मशाला गणेशगंज, शासकीय सुरजकुण्ड कन्या हाईस्कूल, शासकीय कार्यालय आयुक्त आदिवासी विकास में नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा। इसके अलावा शासकीय मोहनलाल वर्मा प्राथमिक शाला, कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकासखण्ड खण्ड नया भवन सिविल लाईन खण्डवा, शासकीय कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय, कार्यपालन यत्री अधिकारी नर्मदा विकास संभाग क्रमांक 13, गुरूद्वारा पंजाब कालोनी, कृषि महाविद्यालय शासकीय राम नगर प्राथमिक शाला, गुरूनानक स्कूल, शासकीय सरोजनी नायडू प्राथमिक कन्या शाला, अब्बास तैयब उर्दू शाला भवन, शासकीय लोकमान्य तिलक मराठी शाला, जिला आबकारी भवन, अग्रवाल धर्मशाला घण्टाघर, नामदेव धर्मशाला, रोटरी धर्मशाला, ठक्कर बप्पा शाला भवन, सरस्वती शिशु मन्दिर,गणेश गौशाला, शासकीय माध्यमिक शाला पदमनगर, शासकीय कमला नेहरू कन्या शाला, हीरा टायर के सामने आंगनवाडी केन्द्र, जनता उच्चतर शाला भवन,दयानन्द एग्लोवेदिक हा.से. स्कूल, महालक्ष्मी भवन,जुबेदा हाल,सिधु पंचायत भवन, शासकीय महारानी कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला,खारी बावडी ईमामवाडा, हतई ईमामवाडा, जैन धर्मशाला सराफा, कस्तूबा कन्या शाला, आंगनवाडी कारगील उद्यान के पास, स्कालर डेन, दादाजी परिसर, शासकीय माध्यमिक शाला भवन आनद नगर में भी नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा। डॉ. सेठिया बताया कि इन टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन के आधार पर होगा। उन्होंने शहरवासीयों से बड़ी संख्या में टीकाकरण की अपील करते हुए कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे से बचाव हेतु कोविड वैक्सिन के दोनों डोज अनिवार्य है। अतः जिन नागरिकों का दूसरा डोज ड्यु है वे बगैर देरी किये कोरोना का दूसरा टीका अवश्य लगवायें तथा जिन लोगों ने अब तक कोरोना वैक्सिन का एक भी डोज नहीं लिया वे बगैर देरी किये टीका लगवाकर सुरक्षा चक्र अपनायें।
No comments:
Post a Comment