गुम इंसान की सूचना देने पर एसपी ने 3 हजार रू. का ईनाम घोषित किया
खण्डवा 08 सितम्बर, 2021 - थाना पदमनगर पर फरियादी विध्याबाई पति संतोष सराठे उम्र 40 साल निवासी दुबे कॉलोनी खंडवा ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट में बताया कि उसकी लड़की शिवानी बिना बताए 28 अप्रैल 2021 से लापता है। उसकी लड़की का हुलिया रंग गोरा, शरीर इकहरा, चेहरा लंबा, दाहिने हाथ पर शिवानी नाम गुदा है। गोल्डन रंग की फ्राक पहने है। पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ने बताया कि थाना पदमनगर पर 30 अप्रैल 2021 को गुम इंसान का प्रकरण पंजीबद्ध कर जॉच में लिया गया है। जॉच के दौरान गुमशुदा शिवानी की दस्तयाबी हेतु संभावित स्थानों पर तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला है। गुम इंसान की दस्तयाबी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने 3000 रू. ईनाम की उद्घोषणा की गई हैै। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति उक्त गुम इंसान को दस्तयाबी करायेगा या ऐसी सूचना देगा जिस पर दस्तयाबी संभव हो सके, ऐसे व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक खण्डवा द्वारा नाम के सम्मुख उद्घोषित नगद राशि से पुरूस्कृत किया जावेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा। ईनाम के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक खण्डवा का रहेेगा। इस संबंध में सूचना देने के लिए पुलिस कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 0733-2222690 तथा 7049101036 अथवा थाना प्रभारी पदमनगर के फोन नम्बर 0733-2244131 या नगर पुलिस अधीक्षक खण्डवा के मोबाइल नम्बर 9479994703 पर दे सकते है।
No comments:
Post a Comment