AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 6 September 2021

पंधाना में अब तक कुल 17389 लोगों को प्रथम डोज लगाये गये

 पंधाना में अब तक कुल 17389 लोगों को प्रथम डोज लगाये गये

खण्डवा 06 सितम्बर, 2021 - नगर परिषद पंधाना की वर्ष 2021 की मतदाता सूची के अनुसार 18 वर्ष से अधिक के कुल व्यक्तियों 9021 के विरूद्ध सोमवार तक कुल 17389 लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया जा चुका है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंधाना ने बताया कि नगर परिषद को शत प्रतिशत वैक्सीन पूर्ण घोषित किया जाना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अभी भी जो पात्र व्यक्ति वैक्सीनेशन के प्रथम डोज से छूटे हुए हो वे आगामी दो सत्र में आवश्यक रूप से कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लगवायें। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्तियों हेतु वैक्सीनेशन सत्र लगातार जारी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि पंधाना नगर परिषद को शत् प्रतिशत वैक्सीन वाली निकाय घोषित करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें।


No comments:

Post a Comment