AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 11 September 2021

रोगी सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ, 17 सितम्बर तक मनाया जायेगा

 रोगी सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ, 17 सितम्बर तक मनाया जायेगा

खण्डवा 11 सितम्बर, 2021 - भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन अनुसार 11 से 17 सितंबर   तक रोगी सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा। इसी क्रम में शनिवार को जिला चिकित्सालय खंडवा के लेडी बटलर में सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने उपस्थित सभी गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को डेंगू मलेरिया एवं अन्य बीमारी के बारे में विस्तार से समझाया एवं किसी प्रकार की तकलीफ होने पर तत्काल अस्पताल में दिखाने की अपील की गई, ताकि समय पर मरीज का इलाज हो सके।

  एच.ओ.डी. मेडिकल कॉलेज डॉ. निशा पवार खंडवा ने उपस्थित महिलाओं को मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु को कम करने के लिए महिलाओं को गर्भावस्था में चार जांच एवं शुरुआत में आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट खाने की सलाह दी गई एवं उच्च जोखिम जैसे खून की कमी होना, छोटे कद वाली महिलाएं, आडा बच्चा ,पूर्व सिजेरियन वाली माता, उच्च रक्तचाप वाली महिलाओं एवं अन्य तकलीफ होने पर तुरंत अस्पताल में दिखाने हेतु अपील की गई। डॉ. कृष्णा वास्कले शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा नवजात शिशु की देखभाल पर प्रकाश डाला गया एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. शिवराज सिंह चौहान द्वारा सुरक्षित मातृत्व की सभी को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment