Sunday, 12 September 2021

नेशनल लोक अदालत में 1251 पक्षकार हुयें लाभान्वित

 नेशनल लोक अदालत में 1251 पक्षकार हुयें लाभान्वित 

खण्डवा, 12 सितम्बर, 2021 - मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के यथानिर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री एल.डी. बौरासी के मार्गदर्शन में कोविड-19 की गाईडलाईन के अनुपालन में वर्ष में आयोजित द्वितीय नेशनल लोक अदालत 11 सितम्बर में कुल 760 प्रकरणों  के 1251 पक्षकार लाभान्वित होकर उनका विधिक विवाद का समापन हो गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हरिओम अतलसिया ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में मामलों के निराकरण हेतु 14 न्यायिक खंडपीठों का गठन किया गया था। जिनके द्वारा न्यायालयों में विचाराधीन 283 प्रकरणों एवं न्यायालय में पहुंचने से पूर्व के 477 प्रीलिटिगेशन मामलों में पक्षकारों के मध्य राजीनामा कराया जाकर कुल 760 प्रकरणों का निराकरण हुआ हैं। नेशनल लोक अदालत में सर्वाधिक पारिवारिक विवादों का समाधान हुआ हैं। कुटुम्ब न्यायालय खण्डवा के प्रधान न्यायाधीश श्री आर.एस.कुशवाह की खंडपीठ में 24 प्रकरण एवं हरसूद की तीनों खण्डपीठों में कुल 25 वैवाहिक संबंधी मामालों का उल्लेखनीय निराकरण हुआ हैं। इसी प्रकार श्रम न्यायालय में श्रम न्यायाधिकारी श्री दीपक अग्रवाल की खण्डपीठ द्वारा श्रम विवादों से संबंधित कुल 21 लंबित प्रकरणों का विवाद हमेशा के लिए समाप्त कर दिया गया है। नेशनल लोक अदालत को सफलता पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एल.डी. बौरासी ने समस्त खंडपीठों, अधिवक्तागण, सहभागी विभागों, कर्मचारियों, मीडिया मंच एवं पक्षकारों को उनके द्वारा दियें गयें सहयोग एवं समन्य के लिए हर्ष ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment