Thursday, 12 August 2021

विशिष्ट आवासीय संस्था आशापुर में रिक्त सीटों पर आवेदन आमंत्रित

 विशिष्ट आवासीय संस्था आशापुर में रिक्त सीटों पर आवेदन आमंत्रित

खण्डवा 12 अगस्त, 2021 - जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट आवासीय संस्था शासकीय आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आशापुर जिसमें सी.बी.एस.ई. पाठयक्रम से अध्ययन कराया जाता है। संस्था में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 7वी, 8वी, 10वी, 11वी एवं 12वी कक्षाओं में रिक्त सीट उपलब्ध है। रिक्त सीट को भरने हेतु जिले अथवा अन्यत्र जिले के अनुसूचित जनजाति के छात्र - छात्राओं से शाला में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। शासकीय आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आशापुर के प्राचार्य ने बताया कि आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 25 अगस्त है। प्रवेश हेतु ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पिछली कक्षा में सी.बी.एस.ई. पाठ्यकम से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है वह पात्र होगा। उन्होंने सी.बी.एस.ई. पाठयक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थी के पर्याप्त आवेदन पत्र प्राप्त ना होने की स्थिति में एम.पी. बोर्ड अंतर्गत अध्ययनरत विद्यार्थियों को मेरिट/स्थानीय स्तर से परीक्षा का आयोजन कर सीट भरी जावेगी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र सादे कागज पर शैक्षणिक योग्याता की प्रमाणित प्रति एवं अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। 

शासकीय आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आशापुर के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 7वी में 1 बालक वर्ग की सीट रिक्त है। इसके अलावा कक्षा 8वीं में 10 बालक वर्ग की, कक्षा 10वीं में 2 बालिका वर्ग की, कक्षा 11वीं में 2 बालिका वर्ग की तथा कक्षा 12वीं में 3 बालिका वर्ग की सीट रिक्त है। इस तरह कुल 11 बालक एवं 7 बालिका वर्ग की रिक्त सीटों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। अधिक जानकारी के लिए अनुसूचित जाति शासकीय आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आशापुर में सम्पर्क कर सकते है।

No comments:

Post a Comment