सुकन्या समृद्धि योजना के संबंध में बैठक सम्पन्न
खण्डवा 12 अगस्त, 2021 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी के निर्देशानुसार बालिकाओं को लाभांवित की जाने वाली सुकन्या समृद्धि योजना के विषय पर जिले के सभी सहायक संचालक, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त रूप से जनपद पंचायत खण्डवा सभागृह में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विष्णु प्रताप सिंह राठौड की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में डाकघर से श्री धनकुमार उईके उपसंभागीय निरीक्षक, श्री मनोज दुबे डिप्टी पोस्ट मास्टर, श्री विनोद मीना डेव्हलेपमेंट ऑफिसर पोस्ट आफिस उपस्थित थे। इनके द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के संबंध में विस्तार से बताया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राठौड़ के द्वारा सभी परियेाजना अधिकारी को बताया गया कि सुकन्या समृद्धि योजना की प्रत्येक सप्ताह में समीक्षा की जावेगी, आप ग्राम स्तर पर योजना का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक बालिकाओं को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। तदोपरांत विभागीय योजनाओं मातृवंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, बाल सेवा योजना, सी-एसएएम की समीक्षा भी की गई। इसमें युनिसेफ के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए। किशोरी बालिका एवं गर्भवती एवं धात्री माताओं के हिमोग्लोबिन परीक्षण कर कार्यक्रम तैयार कर शिविर लगाने के निर्देश भी दिये गये। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राठौड़ ने बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना में बालिकाओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि छठवी, नवमी, ग्यारहवी, बारहवी की बालिकाओ को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के आवेदन परियोजना कार्यालय में जमा किया जाना सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राठौड़ के द्वारा योजना की प्रगति के संबंध में असंतोष व्यक्त किया गया। लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति कम रहने पर परियोजना अधिकारी पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। साथ ही समस्त परियोजना अधिकारियो/पर्यवक्षको को निर्देश दिए कि सभी अपने कार्य में सुधार करे अन्यथा संबंधित के विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।
No comments:
Post a Comment