Monday, 30 August 2021

विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड जनजाति पंचायत कार्यक्रम 31 अगस्त को

 विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड जनजाति पंचायत कार्यक्रम 31 अगस्त को 

खण्डवा 30 अगस्त, 2021 - विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड जनजाति पंचायत कार्यक्रम 31 अगस्त को आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर सुनने एवं देखने के लिए वेब लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents/ है। संचालक विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड जनजाति विकास डॉ. एम.के. अग्रवाल ने बताया कि यह लिंक प्रातः 11 बजे शुरू हो जायेगी। अतः इस लिंक को विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड जनजाति एवं बस्तियों के बीच साझा करने एवं इसका प्रचार प्रसार करने के निर्देश सभी जिलों के कलेक्टर्स को दिए है, ताकि इस समुदाय के अधिकतम सदस्यों एवं प्रतिनिधियों की कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित हो सके।   

No comments:

Post a Comment