नेशनल लोक अदालत हेतु एन.एच.डी.सी. के अधिकारीगण/अधिवक्तागण के साथ प्रीसिटिंग का आयोजन किया गया
खण्डवा 3 जुलाई, 2021 - म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के यथानिर्देशानुसार, एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, श्री एल.डी. बौरासी के मार्गदर्शन में व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया की अध्यक्षता व जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई की उपस्थिति में आगामी नेशनल लोक अदालत 10 जुलाई के संबंध में शनिवार को एन.एच.डी.सी. के अधिकारीगण/अधिवक्तागण के साथ प्रीसिटिंग का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा के ए.डी.आर. सेंटर भवन खंडवा में किया गया। इस प्रीसिटिंग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया द्वारा एन.एच.डी.सी. के अधिकारीण व अधिवक्तागण के साथ आगामी नेशनल लोक अदालत में एन.एच.डी.सी. के अधिक से अधिक न्यायालय में लंबित प्रकरणों का लोक अदालत के माध्यम से निराकरण हेतु चर्चा कर उचित दिशा निर्देश दिये गये। आयोजित प्रीसिटिंग में एनएचडीसी की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक (विधि) श्री वीरेन्द्र्र सिंह, अधिवक्ता श्रीमती सुनीता रेवारी, अधिवक्ता श्री प्रणेन्द्र राका, एवं सुश्री पायल बर्वें आदि उपस्थित थें।
No comments:
Post a Comment