कलेक्टर श्री द्विवेदी ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
खण्डवा 5 जुलाई, 2021 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि हाथ ठेलो, दुकानदार, बस स्टेण्ड, पैथोलॉजी, मेडिकल स्टोर आदि जगहों पर लोगों में जुकाम, खांसी, बुखार के लक्षण दिखते है तो उनके कोरोना संक्रमण की जांच हेतु सेम्पल लिए जायें तथा जिनके सेम्पल पॉजिटिव आते है तो उन्हें क्वारेंटिन किया जायें। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज नागरिकों की शिकायतों का प्राथमिकता से समय सीमा में निराकरण किया जायें। यह कोशिश की जाना चाहिए कि आवेदन का एल-1 स्तर के अधिकारी द्वारा ही निराकरण कर दिया जाये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाड़े सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि पहुंचविहीन क्षेत्रों में उचित मूल्य की दुकानों पर वितरण के लिए खाद्यान्न, केरोसीन व शक्कर एडवांस में पहुंचायें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित होने वाला खाद्यान्न व केरोसीन संबंधित उचित मूल्य की दुकानों तक हर माह के अंत में पहुंचा दिया जाये, ताकि अगले माह में उसका समय पर ग्रामीणों को वितरण हो सके। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने लोक निर्माण विभाग व प्रधानमंत्री सड़क योजना के कार्यपालन यंत्रियों को निर्देश दिए कि वर्षा को ध्यान में रखते हुए पुल पुलिया व रपटों की मरम्मत समय समय की जाती रहे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी आवश्य तैयारियां पूर्ण कर ली जायें।
No comments:
Post a Comment