AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 7 July 2021

आरबीएसके कार्यक्रम के तहत जन्मजात विकृति बच्चों की निःशुल्क सर्जरी

 आरबीएसके कार्यक्रम के तहत जन्मजात विकृति बच्चों की निःशुल्क सर्जरी

खण्डवा 7 जुलाई, 2021 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय खण्डवा में बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा जन्म से कटे होंट, फटे तालू वालों बच्चों को ब्लॉक स्तर से चिन्हाकिंत कर जिला स्तर पर उपचार के लिये लाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि जहां पर लाहोटी हॉस्पिटल भोपाल से आई टीम द्वारा शिविर में 5 बच्चों का चयन किया गया चयन कर सर्जरी के लिये भोपाल हॉस्पिटल भेजा गया। हॉस्पिटल मंे इन 5 बच्चों की निःशुल्क सर्जरी की जावेगी एवं बच्चों के परिजनो को रहने व अन्य सुविधा निःशुल्क रहेगी। गरीब परिवारों के ये बच्चें जो कि जन्म से ही इस विकृति से ग्रसित थे, सर्जरी के उपरांत सामान्य बच्चों की भांति अपना जीवन व्यतीत कर सकेगें। इस दौरान आरबीएसके कोआर्डिनेटर श्री महेश पवार मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment