नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस
खण्डवा 3 जुलाई, 2021 - नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा से जुडे युवा एवं महिला मण्डलों ने खण्डवा जिले के विभिन्न विकासखंडो में प्लास्टिक मुक्त भारत का सन्देश जन जन तक पहुचाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वाहन कर रहे हैं। जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक ने बताया कि केन्द्र से जुडे युवा, महिला मण्डलो एवं स्वयंसेवको ने केन्द्र से मिले सन्देश को चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर आमजनों को प्रोत्साहन के साथ ही एकल उपयोग वाले प्लास्टिक उत्पाद जैसे प्लास्टिक बैग, प्लेट, छोटी बोतले, स्ट्रा और कुछ प्रकार की थैलियो के प्रयोग को समाप्त करने के लिये इन वस्तुओं पर 2 अक्टूम्बर 2019 से देशव्यापी प्रतिबंध लगा दिया गया था। मगर अभी भी कुछेक व्यापारी, दुकानदार छोटे छोटे व्यवसायी इसका भरपूर मात्रा में प्रयोग कर रहे हैं। जो बहुत ही वायु एवं पर्यावरण के लिये घातक हैं। हमको जागरूक होने के साथ ही प्लास्टिक का उपयोग न करें एवं आत्म निर्भरता के साथ घर से ही सामान लेने हेतु निकले तो कपडे की थैली, कागज की थैली, बेग लेकर निकले और स्वयं की पहल अन्य भी अपनाये यह हमारा प्रयास हो। इसके लिए केन्द्र से जुडें युवाओं ने ज्यादा से ज्यादा आमजनों को प्लास्टिक बैग का उपयोग ना करने की शपथ दिलाई गई और चित्रकला के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा आमजन को जागरूक किया गया। इस प्रतियोगिता में मनीषा बाथम, शीतल सोंलकी, काजल पटेल, वैभव सोनी, संस्कृति मण्डलोई, विषाल पटेल, पुष्पा अंकिल, क्षमा आलासिया, महेन्द्र, निखिल पटवारे आदि ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment