खण्डवा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर 9 जुलाई को खण्डवा आयेंगी
खण्डवा 8 जुलाई, 2021 - प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति व अध्यात्म विभाग की मंत्री एवं खण्डवा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर 9 जुलाई को खण्डवा आयेंगी तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर 9 जुलाई को प्रातः 9 बजे इंदौर से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे खण्डवा आयेंगी तथा इंदिरा चौक एन.एन. कॉलेज के पास जनप्रतिनिधियों, मीसाबंदियों एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगी। प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर अपरान्ह 3 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होंगी। इसके बाद बुरहानपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।
No comments:
Post a Comment