8 जुलाई को ग्रामीण क्षेत्रों में ही होगा कोविड टीकाकरण
खण्डवा शहरी क्षेत्र में टीकाकरण नही होगा
खण्डवा 7 जुलाई, 2021 - ग्रामीण क्षेत्रों में 8 जुलाई को कोविड वैक्सिनेशन जारी है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक व अन्य विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे इस अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड वैक्सिन के टीके लगाये जायेंगे। कोविड वैक्सिन के दोनों डोज लगवाना अनिवार्य है वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण अवश्य करवायें। डॉ. तंतवार ने बताया कि 8 जुलाई को खण्डवा शहरी क्षेत्र में कोविड टीकाकरण नही होगा।
8 जुलाई को पंधाना, छैगांव माखन, जावर, मूंदी, ग्रामीण क्षेत्र में होगा टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र छैगांव माखन, बरूड़, धनगांव, चिचगोहन, देषगांव, मलगांव, अहमदपुर, जावर, सिहाड़ा, सहेजला, कालमुखी, मातपुर, कोलगांव, सांवखेडा, बिजौराभील, बड़गांवगुर्जर, बोरगांव खुर्द, बेडियाव, जसवाड़ी, धरमपुरी, भामगढ, अमलपुरा, जूनापानी, बडगांवमाली, मांधाता, भोगांवा, थापना, मोरटक्का, सुलगांव, नेतनगांव, निमाडखेड़ी, मोहना, अटूटखास, खुटला, पुनासा, नर्मदानगर, मूंदी, सिंगाजी, भगवानपुरा, सिवरिया, में कोविड वैक्सिन के दोनों डोज लगाये जायेंगे।
No comments:
Post a Comment