5 जुलाई को नागरिकों को लगाया जायेगा कोविड वैक्सिन का दूसरा टीका
खण्डवा 4 जुलाई, 2021 - शहरी क्षेत्र खण्डवा व ग्रामीण क्षेत्र में 5 जुलाई को कोविषिल्ड व कोवैक्सिन का दूसरा टीका ही लगाया जायेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि जिला प्रषासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक अन्य विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे इस अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड वैक्सिन का दूसरा टीका लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव हेतु कोविड वैक्सिन के दोनों डोज लगवाना अनिवार्य है। इस कड़ी में अभियान चलाकर उन नागरिकों को जिनका दूसरा टीका ड्यू उन्हें वैक्सिन का दूसरा टीका लगाया जा रहा है। अतः जिन भी नागरिकों का दूसरा टीका ड्यू है वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण अवष्य करवायें।
5 जुलाई को खण्डवा शहर में 10 स्थानों पर होगा टीकाकरण
जिला चिकित्सालय के बी ब्लॉक में 2 केन्द्रों बी-4 एव बी-5 के साथ गुरूनानक पब्लिक स्कूल, शासकीय हाईस्कूल रामनगर, एंजल प्लेनेट स्कूल में कोवेक्सिन का दूसरा डोज लगाया जायेगा। इसी प्रकार जिला चिकित्सलय के बी ब्लॉक में दो केन्द्रों बी-1 एव बी-3 के साथ ही षहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर, नवचंण्डी मंदिर परिसर, गुरूद्वारा पंजाब कालोनी में कोविषिल्ड का द्वितीय डोज लगाये जायेगें। जिन नागरिकों को कोवेक्सिन का पहला टीका लग चुका है और 28 दिवस पूर्ण हो गये है वे नागरिक कोवैक्सिन का दूसरा टीका लगाने के लिये इन केन्द्रो पर आकर लगवायें। साथ ही वे नागरिक जिनका पहला टीका कोविषिल्ड का लग चुका है और 84 दिवस पूर्ण हो गये वे नागरिक भी आकर अपना दूसरा टीका लगवायें। शहरी नोडल अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया ने शहरवासियों से अपील की है कि पहला डोज लगवाने हेतु नागरिक आज टीकाकरण केन्द्र पर न आयें।
5 जुलाई को ग्रामीण क्षेत्र के 91 स्थानों पर कोविषिल्ड का दूसरा टीका लगाया जायेगा
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद, रेवापुर, भराडी, धनोरा, बरूड, सोनखेडी, बोरीसराय, चारखेडा, बोथिया, माण्डला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद, बिल्लौद, सेमरूड, सोमगाव, कुण्डिया, किल्लौद, मालूद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा, खार, आषापुर, सावलीखेडा, कालामखुर्द, खेडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर, सहेजला, सिहाडा, कोलगांव, रणगाव, सावखेडा, रोहणी, पिपलियातहार, जसवाडी, बडगांवमाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना, दिवाल, रूस्तमपुर, कुमठी, शाहपुरा, घाटाखेडी, राजपुरा बोरगांवबुजुर्ग, सिराला, कोहदड, गांधवा, मोरधड, पाडल्या, सिगांेट जलकुआ, पिपलोदखास, गुडी, सिविल अस्पताल मांधाता, भोगावा, थापना, सुलगांव, निमाडखेडी, करोली, नेतनगांव, खुटला, मोहना, अटूटखास, गौल पुनासा, नर्मदानगर, पामाखेडी, इंधावडी, मूंदी, बीड पुरनी, सिंगाजी, षिवरिया, सिकन्दर, भगवानपुरा, पलसुदरैयत, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगावमाखन, बरूड, धनगांव, सयैदपुर खैगावडा, कोलाडिट, सिलोदा, डाभी, निहालवाडी, देषगांव, चिचगोहन, काकरिया, टेमीकला, मलगावं, अहमदपुर, अंजटी, अत्तर, सालई, सिर्रा में टीकाकरण किया जायेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तंतवार द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई है कि जिन नागरिकों को पहला डोज कोवेक्सिन का लग गया है वे नागरिक जिनका पहला टीका कोविषिल्ड का लग चुका है और 84 दिवस पूर्ण हो गये वे नागरिक आकर अपना दूसरा टीका इन केन्द्रो पर जाकर लगावायें।
No comments:
Post a Comment