Monday, 5 July 2021

5 जुलाई को जिले में 7500 से अधिक लोगों ने लगवाया कोविड का द्वितीय टीका

 5 जुलाई को जिले में 7500 से अधिक लोगों ने लगवाया कोविड का द्वितीय टीका 

खण्डवा 5 जुलाई, 2021 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि 5 जुलाई को जिले में 7500 से अधिक नागरिकों ने कोविड का द्वितीय टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, धर्मगुरू, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिकों तथा गणमान्य नागरिक अन्य विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे इस अभियान में स्वंयसेवी संस्थायें व विभिन्न समाजों के प्रमुखों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

No comments:

Post a Comment