AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 16 July 2021

19 जुलाई को रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों का ही होगा कोविड वैक्सीनेशन

 19 जुलाई को रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों का ही होगा कोविड वैक्सीनेशन
शहरी क्षेत्र में कोविशील्ड के प्रथम व द्वितीय डोज के लिए ऑनलाइन बुकिंग 17 जुलाई को

खण्डवा 16 जुलाई, 2021 - जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि 19 जुलाई को कोविशील्ड के प्रथम व द्वितीय डोज के लिए कुल 1200 नागरिकों का ही टीकाकरण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शहर के 3 केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण किया जायेगा, जिसमें जिला अस्पताल के बी-1 एवं बी-5 ब्लॉक एवं घण्टाघर स्थित अग्रवाल धर्मशाला शामिल है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के नागरिकों के लिए 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे कुल 1200 डोज के लिए बुकिंग के लिए स्लॉट खोले जायेंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तंतवार ने बताया कि टीका लगाने के लिए पात्र हितग्राही कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य् सेतु एप पर पंजीयन करवाना तथा पंजीयन के पश्चात् अपना अपॉंइंटमेंट लेना आवश्यक है। डॉ. तंतवार ने कहा कि नागरिक अपॉईंटमेंट बुक कराकर ही टीकाकरण हेतु आयें। उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को 3 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले व्यक्तियों का ही टीकाकरण किया जायेगा। उसके बाद अगर कोविड वैक्सीन के डोज बचते है तो दोपहर 3ः30 बजे के बाद स्पॉट रजिस्टेशन कर नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए आते समय अपने साथ आधार कार्ड या एक आईडी कार्ड लाना अनिवार्य है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तंतवार ने बताया कि इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में ऑनसाइट पंजीयन कर नागरिकों को कोविशील्ड का प्रथम व द्वितीय डोज 19 जुलाई को लगाया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment