Monday, 5 July 2021

वन मंत्री डॉ. शाह ने खालवा में कोविड-19 की रोकथाम में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों की ली बैठक

 वन मंत्री डॉ. शाह ने खालवा में कोविड-19 की रोकथाम में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों की ली बैठक



खण्डवा 5 जुलाई, 2021 - कोविड-19 की रोकथाम में बेहतर कार्य करने वाले खालवा ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने मांगलिक भवन खालवा में ली। बैठक को संबोधित करते हुए वन मत्रंी डॉ. शाह ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि कोविड की इस महामारी में आप लोगों ने खण्डवा जिले के साथ साथ खालवा ब्लॉक में बेहतर कार्य करने से कोरोना की बीमारी की रोकथाम की गई है। आप लोगों ने गांव गांव जाकर ग्रामीणजनों को समझाकर उनका विश्वास जीतकर कोरोना की रोकथाम की। साथ ही कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों की भ्रांतियां दूर करने में भी आप लोगों ने बेहतर कार्य किया। सभी अधिकारी, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ही यह कार्य संभव हो सका। आगे भी टीकाकरण कार्य में ऐसी प्रगति बनी रहे और शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो। उन्होंने कहा कि खालवा ब्लॉक के साथ ही जिले में कोई भी मरीज संक्रमित नहीं है। विगत 23 दिनों से जिले में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिले है। इस दौरान ब्लॉक स्तर के सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। बैठक में एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खालवा श्री के.के. उइके, तहसीलदार, बीएमओ डॉ. शैलेन्द्र कटारिया सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। 

वन मंत्री डॉ. शाह ने बैठक में सभी कर्मचारियों से कहा कि ऐसे ही अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करते रहे और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणजन तक सुगमता से पहुंचाने का कार्य करें। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत ‘‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना‘‘ के माध्यम से कोई भी व्यक्ति जिले के साथ साथ अन्य राज्यों में भी राशन प्राप्त कर सकते है। वन मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि वन विभाग के पट्टे वाली जमीन के किसानों को उनके खेत में तालाब बनाकर मछली पालन का कार्य खालवा ब्लॉक में किया गया, ऐसे 27 तालाब जिनकी लागत लगभग 10 से 15 लाख रूपये है। मछली पालन के साथ साथ में ये किसान तालाब से सिंचाई व फल सब्जी का उत्पादन भी करेंगे। वन मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश वन विभाग द्वारा खालवा ब्लॉक के 24 ग्रामों में सौर ऊर्जा के माध्यम से नल जल योजना के मोटर पम्प चलाकर निःशुल्क पानी वितरित किया जायेगा। साथ ही सौर ऊर्जा के माध्यम से ऑटा चक्की भी चलाई जायेगी। उन्होंने खालवा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा को सेल काउंटर मशीनउपलब्ध कराकर शीघ्र ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित कर खालवा ब्लॉक के ग्रामीणों के ब्लड की सभी प्रकार की जांचे उपलब्ध होगी। वन मंत्री डॉ. शाह ने सभी नागरिकों से अपील की है कि हमें कोविड के अनुकूल व्यवहार का पालन करना है।

No comments:

Post a Comment