माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना से हरसूद के 16 ग्राम हुए सिंचित
खण्डवा 7 जुलाई, 2021 - हरसूद माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना का निर्माण जिला खण्डवा मुख्यालय से 90 कि.मी. नया हरसूद (छनेरा) के निकट ग्राम नन्दगांव में इंदिरा सागर जलाषय से पम्प हाउस क्र. 1 के माध्यम से जल उदवहित कर राईजिंग मेन द्वारा ग्राम सक्तापुर में निर्मित बी.पी.टी. क्र. 1 में पहुंचाया जाता है, बी.पी.टी. क्र. 1 से ग्रेविटी मेन द्वारा जल ग्राम रामनगर में स्थित पम्प हाउस क्र. 2 में डालकर एवं पुनः उदवहित कर बी.पी.टी. क्र. 2 में डाला जाता है। कार्यपालन यंत्री, नर्मदा विकास संभाग क्र. 25 नर्मदानगर ने बताया कि योजन का कार्य वर्ष 2017 में प्रारंभ कर 2020 में पूर्ण कर लिया गया था। योजना का निर्माण टर्न-कि आधार पर किया गया एवं योजना की कुल लागत 104.32 करोड़ थी। वर्तमान में योजना से खण्डवा जिले की हरसूद तहसील के 16 ग्रामों की 5648 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्रदाय की जा रही है। योजना के अन्तर्गत 2.5 हेक्टेयर चक पर एक आउटलेट प्रदान किया गया है जिसके माध्यम से स्काडा पद्धति द्वारा 20 मीटर हेड पर कृषकों को 0.357 ली/से./हेक्ट. की ड्यूटी पर रबी सीजन में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। योजना के अन्तर्गत सम्पूर्ण पाईप लाईन भूमिगत बिछायी गई है, जिससे की भू-अर्जन भी कम करना पड़ा।
No comments:
Post a Comment