Thursday, 3 June 2021

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत परिष्का महाजन को मिली नई जिन्दगी

 कहानी सच्ची है

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत परिष्का महाजन को मिली नई जिन्दगी

खण्डवा 3 जून, 2021 - खण्डवा जिले के ग्राम बोरगांव बुजुर्ग के श्री सोनू महाजन जो प्रायवेट नौकरी करते है, सोनू के यहा बेबी परिष्का ने 5 जनवरी 2021 को जन्म लिया, जिसकी खुषी पूरे परिवार को हुई लेकिन वह जन्म से ही गंभीर ह्नदय रोग से ग्रसित थी जिसका उपचार इन्दौर मे संभव नही था जिसके कारण बेबी को हार्ट प्लस अस्पताल जलगंाव दिखाया गया, वहां के चिकित्सक ने ऑपरेषन के लिए मना कर दिया। ग्राम की आषा कार्यकर्ता ने बेबी परिष्का को आरबीएसके टीम को दिखाया। आरबीएसके टीम द्वारा बेबी को तत्काल जिला अस्पताल खण्डवा भेजा गया, जहा पर षिषु रोग विषेषज्ञ डॉ. भूषण बान्डे को दिखाया गया देखने के पष्चात उन्होने आपरेषन की सलाह दी ।  

सोनू महाजन अपनी बेटी को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मे श्री महेष पवार आरबीएसके कॉडिनेटर से मिलकर प्रकरण तैयार कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से एस.आर.सी.सी. चिल्ड्रन हॉस्पिटल मुम्बई पहंुचाया गया। जहां पर बेबी के ऑपरेषन का खर्चा 1,70,000 हजार रूपये बताया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रकरण को स्वीकृत कर स्वीकृति आदेष तत्काल संबंधित अस्पताल मे भेजकर बेबी परिष्का 4 माह का एस.आर.सी.सी चिल्ड्रन हॉस्पिटल मुम्बई के ह्नदय रोग विषेषज्ञों द्वारा सफलता पूर्वक ऑपरेषन 1 अप्रैल 2021 को किया गया। सोनू महाजन ने बताया कि अभी मेरी बेबी परिष्का स्वस्थ्य है मैं स्वास्थ्य टीम का हृदय से धन्यवाद देता हूॅ। शासन की यह जनकल्याणकारी योजना बहुत ही लाभदायक है। 

No comments:

Post a Comment