Saturday, 5 June 2021

जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय में सम्पन्न हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

 जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय में सम्पन्न हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम 
परियोजना अधिकारी एवं उपायुक्त श्री दिनेश मिश्रा ने किया पौधारोपण

खंडवा 5 जून, 2021 - विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय परिसर में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। परियोजना अधिकारी एवं उपायुक्त श्री दिनेश मिश्रा ने यहां वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए कहा कि आज लगाए गए पौधे जब वृक्ष बनेंगे तब वह नई पीढ़ी के लिए पर्यावरण का संरक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर में पौधों को संरक्षित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम में नगर निगम के सहायक यंत्री श्री एच.आर. पांडे, श्री अखिलेश डोंगरे श्री अतुल पाराशर और श्री प्रदीप माली उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment