सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करें
खण्डवा 8 जून, 2021 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारी व कर्मचारी जिनकी शासकीय सेवा में रहते मृत्यु हो गई है उनके परिवार को देय विभागीय स्वत्वों का निराकरण अभियान चलाकर आगामी 15 दिवस में किया जाना हैं। इस संबंध कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी के द्वारा सभी विभागीय प्रमुख एवं जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मृत कर्मचारियों को देय विभागीय स्वत्वों का तत्काल भुगतान विभागीय स्तर से किया जावे तथा नियमानुसार देय परिवार पेंशन एवं ग्रेजुटी के भुगतान हेतु पेंशन प्रकरण आई.एफ.एम.आई.एस. सॉफ्टवेयर से तैयार किये जाकर जिला पेंशन कार्यालय में अविलंब भेजे जावे ताकि जिला पेंशन अधिकारी के द्वारा पी.पी.ओ/जीपीओ जारी कर पेंशन एवं ग्रेजुटी का भुगतान किया जा सके। जिला पेंशन अधिकारी ने बताया कि ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारी जिनके पेंशन प्रकरण अभी तक जिला पेंशन कार्यालय को प्रस्तुत नही किए गए हैं, उन्हे भी तत्काल आई.एफ.एम.आई.एस. सॉफ्टवेयर से तैयार कर प्रस्तुत किए जावे।
No comments:
Post a Comment