प्राणवायू के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी हैं - अपर सत्र न्यायाधीश श्री अतलसिया
खंडवा 5 जून, 2021 - विश्व पर्यावरण दिवस एवं भारत अमृत महोत्सव अभियान के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा द्वारा जिला खण्डवा के दूरस्थ आदिवासी वनग्राम गुलई माल में विश्व पर्यावरण दिवस, भारत का अमृत महोत्सव, आयुष्मान भारत योजना एवं आपदा प्रबंधन विषयों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया , उक्त कार्यक्रम विधिक सेवा संस्था के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश श्री एल.डी. बौरासी के मार्गदर्शन में शासन द्वारा निर्धारित कोरोना गाईडलाईन के अनुसार आयोजित किया गया ।
सुदूर वनग्राम गुलई माल में भारत सरकार के स्फूर्ति परियोजना अन्तर्गत संचालित बेम्बू क्राफ्ट क्लस्टर गुलई माल के संचालक संस्था मनमोहन कला समिति के समन्वय से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति श्यामा बौरासी, विशेष अतिथि श्रीमति मीरा अतलसिया, अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव श्री हरिओम अतलसिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई एवं भूतपूर्व सैनिक श्री अनिल पाटिल के आतिथ्य में आदिवासी कारीगरों द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर बनायी गयी वृक्षबंधन बेम्बो ईकोफ्रेण्डली प्लान्टेबल राखी का विमोचन किया गया तथा गा्रम गुलई माल में अतिथिगण द्वारा पंच-ज अभियान अन्तर्गत पौधारोपण किये गये।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति श्यामा बौरासी ने ग्रामीण आदिवासी वर्ग से कहा कि भारत गॉवों में बसता हैं और गॉवों में प्राकृतिक संसाधनों और कुशल श्रम की अपार संभावना हैं, आदिवासी बाहूल्य गॉव गुलई माल में बेम्बू क्राफ्ट क्लस्टर सेंटर के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणजन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का स्वर्णित अवसर प्राप्त हुआ हैं। इसी क्रम में जिला प्राधिकरण खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की आदिवासी वर्ग को विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी देकर योजना का लाभ उठाने का आव्हान किया तथा बताया कि विधिक सेवा संस्था द्वारा कमजोर एवं पिछड़े वर्ग को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती हैं श्री अतलसिया ने आयुष्मान भारत योजना, एवं कोरोना मुक्त ग्राम योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ गा्रमवासियों से अपने अपने घर ऑगन में अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प दिलाया ।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई ने लोक अदालत, मध्यस्थता योजना, भारत का अमृत महोत्सव, जिला शिकायत निवारण प्राधिकरण, एवं विभिन्न विधिक सेवा योजना, नालसा की योजना ,की जानकारी देकर कोरोना से सुरक्षा एवं रोकथाम के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा ग्रामीणजन को कोरोना सुरक्षा किट वितरीत की गयी तथा ग्रामीण कारीगरों द्वारा तैयार की गयी वांस शिल्पकॅला कृति के राखियों का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर पैरालीगल वालंटियर श्री मोहन रोकड़े ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्लस्टर के कारीगर द्वारा 50 हजार वृक्ष बंधन बेम्बों ईकोफ्रेण्डली राखी के माध्यम से घर-घर में 50 हजार पौधें रोपित करवाने की कार्ययोजना बनायी गयी हैं। अतिथियों द्वारा पूर्व में सेन्टर पर रक्तदान शिविर करने वाले 23 युवक युवतीयों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विधिक जागरूकता कार्यक्रम में क्लस्टर संस्था के अध्यक्ष एवं पैरालीगल वालंटियर श्री मोहन रोकड़े ने गतिविधियों से अवगत कराया एवं कार्यक्रम का संचालन किया इस अवसर पर पैरालीगल वालंटियर श्री अजय भलराय, श्री प्रभूलाल मसानी, श्री महेश नायक, एवं संस्था के श्री आशिष ठाकुर, शंकर कवड़े, दीपक राव, एवं गा्रमीणजन उपस्थित रहें, कार्यक्रम का आभार श्री विक्रम आवासे ने माना।
No comments:
Post a Comment