AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 7 June 2021

विद्युत फिडरों का प्री-मानसून मेन्टेनेन्स का कार्य जारी

 विद्युत फिडरों का प्री-मानसून मेन्टेनेन्स का कार्य जारी  
आंधी तूफान में बाधित विद्युत लाइन को तुरंत दुरूस्त किया गया

खण्डवा 7 जून, 2021 - मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड संभाग पंधाना ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आधी तूफान में निम्न दाब लाईन एवं उच्चदाब लाईन के 121 पोल टूटे गये थे। पोल टूटने एवं आंधी तूफान के कारण ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विद्युत सप्लाय बंद हो गयी थी। अधिकारियों एवं कर्मचारियो व्दारा त्वरित कार्यवाही कर निम्न दाब लाईन एवं उच्चदाब लाईन लाईनों के फाल्ट चेक कर क्षेत्र की विद्युत सप्लाय चालू की गयी एवं टूटे पोल के स्थान पर नये पोल विद्युत ठेकेदारो के माध्यम से खड़े कराये गये है। साथ ही ट्रांसफार्मर यूनिट के व्दारा 6 नम्बर फैल ट्रांसफार्मर रिपेयर किये गये एवं बदले गये। साथ ही 33/11 के.व्ही. फीडरो का प्री - मानसून मेन्टेनेन्स का कार्य किया गया है ताकि मानसून में कम से कम लाईन फाल्ट हो एवं निर्बाध विद्युत सप्लाय की जावे।


No comments:

Post a Comment