Friday, 4 June 2021

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत काजल की ऑख की रोषनी मिली

 सफलता की कहानी
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत काजल की ऑख की रोषनी मिली

खण्डवा 4 जून, 2021 - खण्डवा जिले के छैगावमाखन विकासखण्ड के ग्राम मोकलगॉव निवासी श्री रामलाल की बेटी काजल उम्र 17 वर्ष जो की जन्मजात से मोतियाबिन्द से ग्रसित थी। आंख की रोषनी धीरे - धीरे कम हो रही थी। इस दौरान ग्राम मोकलगॉव मे आरबीएसके टीम ने स्क्रीनिंग कर काजल को देखा गया कि काजल की ऑख की रोषनी कम हो रही है। टीम ने तत्काल काजल को जिला अस्पताल मंे नेत्र रोग विषेषज्ञ को दिखाने के लिये कहा गया। काजल के पिता रामलाल अपनी बेटी को लेकर जिला अस्पताल खण्डवा में डॉ. आनन्द ओनकर को दिखाया गया। चिकित्सक ने जॉच के उपरान्त काजल को ऑख के आपरेषन के लिये चोइथराम नेत्रालय इन्दौर भेजा गया, जहां पर नेत्र रोग विषेषज्ञ द्वारा गत दिनों ऑपरेषन सफलता पूर्वक किया गया। ऑपरेषन मे लगभग 20,000 हजार रूपये का खर्चा आया, जो सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वीकृत किया गया। काजल के माता पिता द्वारा आरबीएसके कार्यक्रम को एक वरदान बताते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि शासन की जनकल्यााणकारी योजना लोकहितैषी है।

No comments:

Post a Comment