कहानी सच्ची है
जैन दम्पत्ति स्वस्थ होकर घर लोटे
खण्डवा 2 जून, 2021 - डॉ. रोमिल कुमार जैन असिस्टेंट प्रोफेसर संगीत कॉलेज खंडवा पिता श्री संतोष कुमार जैन उम्र 38 वर्ष हनुमान नगर कॉलोनी खंडवा का रहने वाला हूं मुझे अचानक सर्दी जुकाम बुखार सांस लेने में दिक्कत होने पर मेरे द्वारा जिला चिकित्सालय खंडवा में चिकित्सक को दिखाया गया आरटीपीसीआर करवाने पर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी परंतु सीटी स्कैन करवाने पर सिटी स्कैन में फेफड़ों में 6 प्रतिषत इंफेक्शन था। ठीक इसी प्रकार मेरी पत्नी श्रीमती अंजलि जैन उम्र 33 वर्ष उन्हें भी सर्दी जुकाम एवं बुखार आ रहा था, उनका भी सीटी स्कैन करवाने पर उन्हें भी 5 प्रतिषत फेफड़ों में इंफेक्शन पाया गया। उसी समय हम दोनों पति पत्नी को डॉक्टर पंकज जैन द्वारा मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर में 24 मई को भर्ती किया गया। डॉ. रोमिल ने बताया कि हम लोग बहुत घबरा गए थे एवं घर में बुजुर्ग माता पिता भी बहुत चिंतित हो रहे थे। परंतु जिला चिकित्सालय खंडवा के डॉ. पंकज जैन, डॉ. मोहित गर्ग, डॉ. रंजीत बडोले, डॉ. सुनील बाजोरिया द्वारा समय-समय पर हमें आवश्यक दवाइयां देने के साथ नियमित रूप से हमारा होसला बढ़ाते हुए ये विष्वास दिलाते रहे कि आप स्वस्थ होकर ही घर लोटेगें। मुझे ऑक्सीजन भी आवश्यकता अनुसार दी गई। यहां पूरे स्टॉफ द्वारा हमारी उचित देखभाल की गई यहां के स्टाफ जिसमें वार्ड बॉय से लेकर डॉक्टरों का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हॅूं जिन्होंने हमारी छोटी-छोटी आवश्यकताओं का भी ध्यान रखते हुए हमारे लिए नाश्ता एवं स्वादिष्ट खाना जो समय पर खिलाया। आज 2 जून को 10 दिनों में स्वस्थ होकर स्वयं और मेरी पत्नी डिस्चार्ज होकर घर जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment