Thursday, 3 June 2021

मून्दी क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्रों का सी.एम.एच.ओ ने किया निरीक्षण

 मून्दी क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्रों का सी.एम.एच.ओ ने किया निरीक्षण

खण्डवा 3 जून, 2021 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस.चौहान ने गुरूवार को कोविड टीकाकरण केन्द्रों का मून्दी क्षेत्र में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बी.एम. ओ डॉ. रामकृष्ण इगला मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने मून्दी, बीड, रिछफल, मोहना, सुलगाव, गोल में टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण कर वहॉ उपस्थित टीकाकरण के लिये आये नागरिकों से चर्चा भी की। उन्हांेने नागरिकों को बताया कि आपके परिवार और समाज मंे टीका लगवाने वाली उम्र के सभी को टीका लगवाये। डॉ. चौहान ने बी.एम.ओ. मून्दी को टीकाकरण के लिये आवष्यक निर्देष देते हुये कहा कि आपके क्षेत्र के स्वयं सेवी संस्थाएॅ व अन्य विभागों के सहयोग से कोविड टीकाकरण केन्द्र अलग-अलग स्थानों पर बनाकर अधिक से अधिक नागरिकों का टीकाकरण कराया जावे।

No comments:

Post a Comment