Saturday, 5 June 2021

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर झीलोद्यान में विधायक श्री वर्मा ने किया पौधारोपण

 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर झीलोद्यान में विधायक श्री वर्मा ने किया पौधारोपण
वर्षाकाल में वृक्षारोपण कर शहर को हरा-भरा करने की की अपील


खंडवा 5 जून, 2021 - वर्षाकाल में शहर में उद्यानों में वृक्षारोपण कर शहर को हरा-भरा करने के लिए नगर निगम अभी से कार्ययोजना तैयार करें जिससे कि अधिक से अधिक पौधारोपण किया जा सके। करोना के संक्रमण काल में ऑक्सीजन का क्या महत्व है यह सभी ने समझा है ।पर्यावरण शुद्ध रहे तो हम सभी स्वस्थ रहेंगे एक पेड़ लगाकर हम करीब 1 कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा कम कर सकते हैं वृक्ष लगाने का महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि एक वृक्ष 10 लोगों को प्राणवायु देता है।

खंडवा विधायक श्री देवेंद्र वर्मा ने नगर निगम द्वारा झीलोद्यान में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में यह बात कही। विधायक श्री वर्मा ने यहां पौधारोपण भी किया। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री राम गोपाल शर्मा ने भी इस अवसर पर पौधे रोपे। नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री रामगोपाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि पौधारोपण किए जाने के साथ ही लगाए गए पौधों का ध्यान रखकर उन्हें वृक्ष के रूप में विकसित करने के लिए भी जब तक संकल्प नहीं लेंगे तब तक कार्यक्रम की सार्थकता नहीं होगी इस दृष्टि से इन पौधों को संरक्षित करने के लिए भी कार्य किए जाएंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल ने पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए नगरीय क्षेत्र में हर वर्ष बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाना चाहिए। 

उपायुक्त श्री दिनेश मिश्रा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की निगम सभी उद्यानों में कार्यक्रम आयोजित कर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करेगा। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद श्री दिनेश पालीवाल ,श्री वेद प्रकाश शर्मा, श्री सोमनाथ काले, श्री सुनील जैन, श्री संदेश गुप्ता, श्री नीतीश बजाज, श्री राजेश यादव, श्री प्रकाश यादव, श्री नीलेश निदाने और श्री रामसिंह रावत ,श्री विजय भालेराव ,श्री आशीष राजपूत ,श्री सुधांशु जैन, श्री सबरजीत सिंह राजपाल ,श्री अभिलाष दीवान, श्री श्रृंगी उपाध्याय, श्री विक्की बावरे ,श्री महेश चौधरी, श्री अशोक ऐतालकर, श्री महेश चौधरी ,श्री दिलीप यादव, नगर निगम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री अंतर सिंह तवर ,सहायक यंत्री श्री एच.आर. पांडे, उपयंत्री श्री संजय शुक्ला, श्री राधेश्याम उपाध्याय, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री सखाराम भट्ट, निगम सचिव श्री शाहीन खान, झोन प्रभारी श्री जाकिर अहमद ,श्री मनीष पंजाबी ,श्री धीरज दवे सहित गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment