Friday, 18 June 2021

खादी तथा ग्रामोद्योग में ऋण हेतु इच्छुक आवेदक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है

 खादी तथा ग्रामोद्योग में ऋण हेतु इच्छुक आवेदक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है

खण्डवा 18 जून, 2021 - प्रबंधक खादी तथा ग्रामोद्योग द्वारा बताया कि भारत सरकार एमएसएमई मंत्रालय के खादी तथा ग्रामोद्योग अयोग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में इकाई स्थापना हेतु इच्छुक हितग्राही के लिए खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ( KVIB ) जिला पंचायत खंडवा द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है 18 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राही जो नवीन उद्योग स्थापना ले इच्छुक है वे उद्योग के लिए अधिकतम 25 लाख तक के ऋण आवेदन कर सकते है जिसमे 10 लाख से अधिक के ऋण प्रकरण पर हितग्राही को 8वी कक्षा उत्तींण होना अनिवार्य है उसी प्रकार सेवा क्षेत्र में अधिकतम 10 लाख तक के ऋण आवेदन कर सकते है जिसमंे 5 लाख से अधिक के ऋण प्रकरण पर हितग्राही को 8 वीं कक्षा उत्तींण होना अनिवार्य है।

योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य श्रेणी के पुरुष को 25 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी तथा महिला अ.जा., अ.ज.जा., पिछड़ा वर्ग, विकलांग, अल्पसंख्यक,बी.पी.एल. श्रेणी के समस्त हितग्राहियों को 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी योजना में हितग्राही को बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण (परियोजना लागत) का स्वयं का अंशदान 5-10 प्रतिशत तक लगाया जाना अनिवार्य है।

एमएसएमई मंत्रालय’ द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में संशोधन किया गया है योजना अंतर्गत आवेदन करने हेतु हितग्राही पीएमईजीपी पोर्टल www.kviconline.gov.in से आवेदन कर सकते है हितग्राही के आवेदन का चयन आवेदन आवेदन में उल्लेखित सहपत्रों के मूल्यांकन के आधार एव क्रेडिट स्कोर के मापदंडो पर किया जयेगा तत्पश्चात कार्यालय से ऋण प्रकरण संबधित बैंक को अनुशंसित किये जावेंगे। योजना की विस्तृत जानकारी हेतु पीएमईजीपी पोर्टल www.kviconline.gov.in पर विजिट कर अथवा खादी तथा ग्रामोद्योग जिला पंचायत में कार्यालयीन समय में सम्पर्क करे ।

No comments:

Post a Comment