बीज विक्रय लायसेंस निरस्त
खण्डवा 7 जून, 2021 - उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता, बीज प्रमाणीकरण अधिकारी खण्डवा एवं सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी श्री राजाराम बड़ोले की उपस्थिति में 4 जून को श्री संतोष कुमार पाटीदार बीज निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड - खण्डवा के द्वारा मेसर्स प्रगति एग्रो सर्विसेस ग्राम पांजरिया विकासखण्ड खण्डवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाये गये 116 टेग का सत्यापन बीज प्रमाणीकरण अधिकारी द्वारा किये जाने पर यह पाया गया कि उक्त टेग उनके द्वारा जारी नही किये गये है तथा नकली है। मौके पर पंचनामा बनाकर नकली टेग जप्त किये गये। इस प्रकार मेसर्स प्रगति एग्रो सर्विसेस पांजरिया के प्रोपराइटर संजय पिता कस्तूरचंद जैन के द्वारा अवैध रूप से बीज पैकींग कर अवैध टेग लगाकर अनुचित लाभ प्राप्त करने की चेष्ठा करते हुये किसानों के साथ धोखाधड़ी की गई है। बीज निरीक्षक द्वारा संबधित के विरूद्ध एफ.आई.आर. थाना पदम नगर खण्डवा में दर्ज की जाकर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। अतः बीज निरीक्षक खण्डवा के प्रतिवेदन के आधार पर उप संचालक कृषि श्री आर.एस.गुप्ता ने बीज नियंत्रण आदेश 1983 के खण्ड 15 (ए) एवं (बी) में निहित प्रावधान के तहत मेसर्स प्रगति एग्रों सविर्सेस ग्राम पांजरिया प्रोपराईटर श्री संजय पिता कस्तूरचंद जैन का बीज विक्रय लायसेंस कमांक 960 तत्काल प्रभाव से निरस्त किया है।
No comments:
Post a Comment