Monday, 7 June 2021

9 माह के देवांश ने जीती कोरोना से जंग

 सफलता की कहानी
9 माह के देवांश ने जीती कोरोना से जंग 


खण्डवा 7 जून, 2021 - खण्डवा जिले के हरसूद ब्लॉक के ग्राम बांदरिया निवासी सुरेन्द्र यर्दुवंशी जिसका 9 माह का पुत्र देवांश जो कि कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव आया था। इस दौरान सुरेन्द्र ने बताया कि उसके बेटे देवांश को सर्दी, खांसी व बुखार आने पर 3 दिन ठीक नहीं होने पर उसे जिला अस्पताल खण्डवा में लेकर आयें और शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखाया गया। जहां पर उन्होंने कोविड के लक्षण दिखने पर उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज संबंद्ध जिला अस्पताल के बी-ब्लॉक में कोविड-19 चिल्ड्रन आईसीयू में 28 मई को भर्ती किया गया, जहां पर उनकी जांच की गई, जांच के दौरान वह पॉजिटिव पाया गया। इस दौरान उनके माता पिता दोनों के भी कोविड सेम्पल लिए गए, दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बावजूद भी देवांश की माता नियमित रूप से उसकी देखभाल करती है। पॉजिटिव के बाद शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमिला वर्मा, डॉ. गरिमा अग्रवाल व डॉ. नंदिनी दीक्षित, एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा द्वारा कोविड प्रोटोकॉल अनुसार उनका उपचार प्रारंभ कर उन्हें ऑक्सीजन का सेचुरेशन कम होने पर उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया है। उन्हें नियमित रूप से जांच व उपचार करने के उपरांत उन्हें 3 दिन पूर्व ऑक्सीजन से हटाकर उनकी नियमित रूप से निगरानी रख कर देखभाल की गई है। देखभाल के बाद देवांश को 7 जून को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। देवांश के माता पिता सुरेन्द्र व ज्ञानवति बाई ने बताया कि चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा बेहतर इलाज किया गया और कहा कि यहां की व्यवस्थाएं भी बहुत अच्छी है। 

No comments:

Post a Comment