कोविड-19 के दौरान अति गंभीर बच्चों का रखा गया पूरा ख्याल
खण्डवा 4 जून, 2021 - पुनासा ब्लाक के अंतर्गत कोविड-19 के कार्यकाल में भी महिला बाल विकास विभाग के द्वारा अति गंभीर कुपोषित बच्चों का पूरा ख्याल रखा गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि कोविड के संकट काल में बच्चों को पोषण आहार घर पर उपलब्ध कराया गया। वह सतत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा बच्चों के घर घर पर जाकर बैठक ली गई और बच्चों के वजन, लंबाई व ऊंचाई ली गई एवं सतत मॉनिटरिंग उच्च अधिकारियों के द्वारा भी की गई। इसमें खंडवा जिला कार्यक्रम अधिकारी और परियोजना अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह सोलंकी के द्वारा लगातार कार्यकर्ताओं को मॉनिटरिंग के माध्यम से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इसी दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा जहां कोविड की ड्यूटी को बहुत शिद्दत के साथ किया गया। इसके साथ ही कुपोषित बच्चों, गर्भवती माताओं, और किशोरी बालिकाओं को भी कोविड काल में अपनी सुरक्षा कैसे करें। इस बारे में भी समझाया गया। वहीं पोषण पुनर्वास केंद्र से संपर्क स्थापित करके अति गंभीर कुपोषित बच्चों को घर पर जाकर गोली दवाई वितरित कर उन्हें बीमारियों के जोखिम से बचाया गया। इस प्रकार महिला बाल विकास विभाग पुनासा के द्वारा वैक्सीनेशन में भी लगातार सहयोग किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप पुनासा ब्लॉक में हंड्रेड कोविड-19 टीकाकरण संभव हुआ है और आगे भी लगातार प्रयास जारी है।
No comments:
Post a Comment