Tuesday, 8 June 2021

मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल कल्याण योजना के तहत 11 बच्चों को चिन्हांकित किया

 मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल कल्याण योजना के तहत 11 बच्चों को चिन्हांकित किया

खण्डवा 8 जून, 2021 -  महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाआंे में लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत इस वर्ष माह अप्रेल से आज दिनांक तक 457 लाडलियों को योजना से लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 726 व फास्टर केयर योजना अंतर्गत 18, स्पान्सरषिप योजना अंतर्गत 11 हितग्राहियों का लाभ दिया गया है। वनस्टॉप सेंटर में  महिलाओं को एक ही छत के नीचे वकील, आश्रय, विधिक व चिकित्सकीय सुविधाऐं प्रदान की जा रही है। स्वाधार गृह में 8 महिलाओ का आश्रय प्रदाय किया गया व पुर्नवास हेतु प्रयास किया जा रहा है। पोषण आहार अंतर्गत 6 माह से 3 वर्ष तक के 53866 बच्चों को पोषण आहार दिया गया। साथ ही  नवीन योजना मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल कल्याण योजना अंतर्गत 11 बच्चों को चिन्हांकित कर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment