AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 3 May 2021

स्वस्थ होने पर कोविड वार्ड की व्यवस्थाओं को सराहा श्री शुक्ला ने

 कहानी सच्ची है 

स्वस्थ होने पर कोविड वार्ड की व्यवस्थाओं को सराहा श्री शुक्ला ने

खण्डवा 3 मई, 2021 - जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से सोमवार को श्री आलोक शुक्ला, उम्र - 57 वर्ष, निवासी-वसंत विहार कॉलोनी को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। श्री शुक्ला ने बताया कि उन्होंने सर्दी-खांसी, बुखार होने पर जांच कराई थी, जिसमें वे कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। परिजनों की सलाह पर जिला अस्पताल से संबंद्ध मेडिकल कॉलेज के कोविड केयर सेंटर में 22 अप्रेल को वे भर्ती हुए। भर्ती के बाद उनका नियमित रूप से 12 दिनों तक चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया। श्री आलोक शुक्ला के स्वास्थ्य में सुधार होने पर डिस्चार्ज किया गया। श्री शुक्ला ने बताया कि अस्पताल में नियमित रूप से मरीजो की देखभाल की जाती है। साथ ही दोनों समय अच्छा भोजन और चाय नाष्ता दिया जाता है, नियमित रूप से वार्ड की साफ सफाई की जाती है। चिकित्सक और पेरोमेडिकल स्टॉफ व्दारा अच्छा इलाज किया जा रहा है। श्री आलोक शुक्ला ने कोविड वार्ड में ड्यूटीरत सभी स्टॉफ एवं चिकित्सको को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्टॉफ के सदस्यों का मरीजों के प्रति व्यवहार मधुर है। आलोक ने सभी से अनुरोध किया कि कोविड गाईड लाईन का पालन करें मास्क लगाये दो गज की दूरी बनाकर रखे तथा अपना व अपने परिवार को सुरक्षित रखे।

सभी से टीकाकरण कराने की अपील की

अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय श्री शुक्ला ने बताया कि उन्होंने कोविड वैक्सीन का एक डोज गत 1 अप्रैल को लगवा लिया था, उसी के प्रभाव से संक्रमित होने के बावजूद वे स्वस्थ होकर आज घर जा रहे है। उन्होंने अपील की है कि सभी लोग अपना वैक्सीनेशन जरूर करा लें, क्योंकि वैक्सीनेशन के बाद यदि कोई संक्रमित भी होता है तो संक्रमण जानलेवा नही होता है तथा मरीज कुछ ही दिनों में फिर से स्वस्थ हो जाता है।

No comments:

Post a Comment