AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 4 April 2021

प्रभारी सचिव श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन केन्द्र का किया निरीक्षण

 प्रभारी सचिव श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन केन्द्र का किया निरीक्षण

खण्डवा 4 अप्रैल, 2021 - प्रदेश के वाणिज्य कर आयुक्त एवं खण्डवा जिले के प्रभारी सचिव श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह ने रविवार को सेवा सहकारी समिति सैयदपुर द्वारा डुल्हार में स्थापित गेहूं उपार्जन केन्द्र पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपार्जन कार्य में लगे कर्मचारियों को वहां आने वाले किसानों के लिए पेयजल, अस्थाई शौचालय, छांव की व्यवस्था बेहतर रखने की हिदायत दी। उन्होंने इस दौरान तहसीलदार श्री प्रताप आगास्या को निर्देश दिए कि गेहूं उपार्जन के लिए बनाए गए सभी उपार्जन केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन सख्ती से कराया जायें, इसके तहत किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग की समझाइश दी जायें तथा जो किसान मास्क लगाकर नहीं आए उन्हें मास्क लगाने के लिए कहा जायें। यदि किसानों के पास मास्क नही है तो उन्हें उपार्जन केन्द्र पर ही मास्क उपलब्ध करायें जायें।

No comments:

Post a Comment