कोरोना की रोकथाम हेतु मास्क न लगाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
खण्डवा 5 अप्रैल, 2021 - कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है कि सभी नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का सख्ती से पालन करें तथा मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थलों पर मास्क न लगाने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जायें। मास्क न लगाने वालों पर अर्थदण्ड लगाया जायें। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी एसडीएम को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे, सहायक कलेक्टर श्री श्रेयांश कुमट सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।
दुकानों के बाहर गोले बनवायें, मास्क न लगाने वालों पर अर्थदण्ड लगायें
बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी एसडीएम से कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में चाय, नाश्ते व पान की दुकानों पर अनावश्यक लगने वाली भीड़भाड़ को नियंत्रित किया जायें, आवश्यकता हो तो इन दुकानदारों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायें। शहरी के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी मास्क न लगाने वालों पर अर्थदण्ड लगाया जायें। उन्होंने शासकीय कार्यालयों में बिना मास्क के आने वाले नागरिकों पर भी अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिए। श्री द्विवेदी ने कहा कि बाजार में मास्क न लगाने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के लिए गठित चलित प्रशासनिक इकाई में तैनात अधिकारी कर्मचारी पहले खुद सही ढंग से मास्क लगायें, अन्यथा उन पर भी अर्थदण्ड लगाया जायेगा। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि बाजार में सभी दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के उद्देश्य से गोले बनवाये जायें।
45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी अधिकारी कर्मचारी टीका लगवायें, दूसरा टीका समय पर लगवायें
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि रेल्वे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की भी स्क्रीनिंग नियमित रूप से की जायें। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों व एसडीएम से कहा कि वे अपने अपने अधीनस्थ कार्यालयों में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को कोरोना के दोनों टीकें लगवायें एवं इस संबंध में प्रमाण पत्र अगले सोमवार तक कलेक्ट्रेट में प्रस्तुत करें। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि सभी जिला अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ जिन अधिकारी कर्मचारियों ने कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज लगवा लिया है, वे निर्धारित समय सीमा में द्वितीय बूस्टर डोज अवश्य लगवा लें। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में निर्देश दिए कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरों के बाहर पोस्टर लगवायें जायें, ताकि आसपास के लोगों को संबंधित घर में पॉजिटिव मरीज होने की जानकारी रहें और वे संक्रमण से बचाव की विशेष सावधानी रखें।
No comments:
Post a Comment