AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 3 April 2021

शाला त्यागी बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाया जायेगा

 शाला त्यागी बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाया जायेगा
विधिक सेवा प्राधिकरण ने कार्यक्रम प्रारंभ किया

खण्डवा 3 अप्रैल, 2021 - राज्य प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री एल.डी. बौरासी के मार्गदर्शन में शाला त्यागी बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए प्रदेश व्यापी अभियान प्रारंभ किया जायेगा। इसके तहत खण्डवा जिले के ऐसे बालक व बालिका जो कि विभिन्न कठिनाईयों के चलते कक्षा 12 वी के पूर्व ही शाला त्यागने को विवश हो गये हैं ऐसे बच्चों के लिए इस अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से ऐसे शाला त्यागी बच्चों की उन समस्याओं की पहचान की जायेगी, जिसके कारण शिक्षा पूर्ण होने के पूर्व शाला छोड़ना पड़ा। इस अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया की अध्यक्षता में खण्डवा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य लोग व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के पैरालीगल वालेंटियर्स के साथ गुरूवार को ए.डी.आर. सेन्टर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा में मीटिंग एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया, जिसमें शाला त्यागी बच्चों के लिए प्रदेश व्यापी अभियान के संबंध में खण्डवा जिले के बालक व बालिकाओं हेतु रूप रेखा व अभियान के संबंध में चर्चा कर उचित दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment