प्रभारी सचिव श्री सिंह ने कोविड कमाण्ड सेंटर की व्यवस्थाएं देखी
खण्डवा 4 अप्रैल, 2021 - प्रदेश सरकार ने विभिन्न जिलों में कोविड नियंत्रण की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभारी सचिव के रूप में दायित्व सौंपा है। इसी क्रम में प्रदेश के वाणिज्य कर आयुक्त श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह का दो दिवसीय प्रवास पर खण्डवा आगमन हुआ। इस दौरान शनिवार को श्री सिंह ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की और कलेक्ट्रेट परिसर के ई दक्ष केन्द्र में स्थापित जिला स्तरीय कोविड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर पहुंचकर वहां कार्यरत कर्मचारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन वाले मरीजों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य तथा उपलब्ध दवाईयों के संबंध में जानकारी ली।
No comments:
Post a Comment