AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 5 April 2021

कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में दिशा निर्देश जारी

 कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में दिशा निर्देश जारी

खण्डवा 5 अप्रैल, 2021 - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर संचालक डॉ. संतोष शुक्ला ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व जिला टीकाकरण अधिकारियों को कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देश अनुसार 45 वर्ष से कम आयु के नागरिकों को टीका अभी नही लगाया जायेगा। जिस व्यक्ति का जन्म 1 जनवरी 1977 के पूर्व हुआ है, सिर्फ उन्हें ही टीका लगाया जायेगा। यदि किसी अस्पताल से यह शिकायत प्राप्त होती है कि 45 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति का टीकाकरण किया गया है, तो संबंधित अस्पताल के संचालक के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी तथा प्रायवेट अस्पताल के पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जा सकती है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर संचालक डॉ. शुक्ला द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि 3 अप्रैल के बाद किसी भी नए स्वास्थ्य कार्यकर्ता या फ्रंट लाइन कार्यकर्ता का नया पंजीयन नही किया जायें। इससे पूर्व पंजीकृत किए गए फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं का ही टीकाकरण किया जायें। ऐसे स्वास्थ्य कार्यकर्ता व फ्रंटलाइन कार्यकर्ता जिन्हें 3 अप्रैल के पूर्व टीकाकरण का प्रथम डोज दिया जा चुका है उन्हें कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा टीका 8 सप्ताह के पूर्व तथा कोवैक्सीन का दूसरा टीका 4-6 सप्ताह के अंतराल से ही लगाया जायें। जिन अधिकारी कर्मचारियों ने निर्धारित समय सीमा में अभी तक वैक्सीन का दूसरा डोज नही लगवाया है, उन्हें स्मरण पत्र देकर दूसरा डोज समय सीमा में आवश्यक रूप से लगवाया जायें।  

No comments:

Post a Comment