Tuesday, 2 March 2021

जिले के आहरण संवितरण अधिकारी व कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

 जिले के आहरण संवितरण अधिकारी व कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

खण्डवा 2 मार्च, 2021 - जिले के समस्त आहरण अधिकारियों को को कोषालयीन साफ्टवेयर आईएफएमआईएस परियोजना अंतर्गत एम्पलाई सेल्फ सर्विस एवं पेंशन मॉड्यूल का प्रशिक्षण कलेक्टोरेट के ई दक्ष केंद्र में प्रदान किया गया। जिला कोषालय अधिकारी श्री ललित परमार ने बताया कि आयुक्त कोष लेखा श्री डॉ.लोकेश जाटव एवं संचालक श्री जे.के.शर्मा के निर्देशानुसार जिलाधीश श्री अनय द्विवेदी ने आदेश जारी कर जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों के लिये यह प्रशिक्षण लेना अनिवार्य किया था। प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी को अपनी प्रोफाईल अपडेट करने की पूर्ण जानकारी देना था ताकि जिले में पेंशन प्रकरणों का तुरंत निराकरण हो सके एवं कोई भी प्रकरण अपूर्ण जानकारी के कारण लंबित न रहे। उन्होंने सभी शासकीय सेवकों से अनुरोध किया कि वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार 15 मार्च 2021 तक सभी लोग अपनी प्रोफाईल पूर्ण कर लेें। प्रशिक्षण में जिले के आहरण अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे एवं प्रशिक्षण का लाभ लिया।

जिला कोषालय खण्डवा के सिस्टम मैनेजर श्री प्रफुल्ल मण्डलोई ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि नवीन प्रणाली में अब कर्मचारी की स्वयं की लॉगिन से उसकी प्रोफाईल पूर्ण किया जाना अनिवार्य है। कर्मचारी अपनी लॉगिन से अपने यात्रा देयक, मेडिकल देयक, अवकाश आवेदन कर रहे हैं। सेवानिवृत्त होने जा रहे कर्मचारी का पेंशन प्रकरण भी स्वयं की लॉगिन से ही तैयार होता है। पेंशन प्रकरण तैयार करने के लिये ऐसे कर्मचारियों की प्रोफाईल पूर्ण किया जाना आवश्यक है। इसके तहत कर्मचारी का फोटो, दस्तखत, परिवार का विवरण, नॉमिनी का बैंक डिटेल, डाक का पता, मोबाईल नंबर, ई-मेल एड्रेस दर्ज किया जाना होता है। इसके लिये आवश्यक दस्तावेज भी सेवानिवृत्त होने जा रहे कर्मचारी स्वयं ही अपलोड करेंगे।

श्री मण्डलोई ने बताया कि कार्यालय प्रमुख इन सारे विवरणों की जांच मूल दस्तावेजों से कर इसे अनुमोदन करेंगे. इसके पश्चात कर्मचारी की लॉगिन से पेंशन प्रकरण तैयार होगा, जो कार्यालय प्रमुख के अनुमोदन के बाद जिला पेेंशन कार्यालय को ऑनलाईन जायेगा। जिला पेंशन अधिकारी के अनुमोदन के पश्चात कर्मचारी का पेंशन एवं उपादान प्राधिकार पत्र जारी होगा एवं उनका पेंशन और उपादान का भुगतान ऑनलाईन कर्मचारी के बैंक खाते में जमा हो जायेगा। इस प्रक्रिया से सेवानिवृत्त कर्मचारी को उनके पेंशन प्रकरण की अद्यतन स्थिति मोबाईल पर ही अपनी स्वयं की लॉगिन से प्राप्त होती है, किसी से भी पूछने की आवश्यकता नहीं होती।

श्री मण्डलोई ने बताया कि सेवानिवृत्ति के दिन ही सारे स्वत्वों का भुगतान हो जाता है। यदि कोई कर्मचारी स्वयं डाटा फीड नहीं कर सकता है, तो कार्यालय प्रमुख यह कार्य कर सकते हैं। दिवंगत शासकीय कर्मचारी का पेंशन प्रकरण कार्यालय के द्वारा तैयार किया जायेगा एवं परिवार पेंशनर की सभी जानकारियां उनसे लेकर कार्यालय की लॉगिन से दर्ज की जायेंगी। पेंशन प्रकरणों के प्रकार, पेंशन प्रकरण तैयार करने के पूर्व कर्मचारी का नाम, परिवार विवरण, नॉमिनी विवरण, बैंक खाता क्रमांक आदि ईएसएस मॉड्यूल में प्रविष्ठ करने की प्रक्रिया सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण के माध्यम से समझाई गई। 

No comments:

Post a Comment