Wednesday, 3 March 2021

विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम व मंत्रीगण का खण्डवा आगमन हुआ

 विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम व मंत्रीगण का खण्डवा आगमन हुआ

खण्डवा 3 मार्च, 2021 - क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान का मंगलवार को निधन हो गया था, उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम के साथ साथ प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह व श्री संजय पाठक का विशेष विमान से खण्डवा आगमन हुआ। इस दौरान खण्डवा हवाई पट्टी पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा तथा एसडीएम खण्डवा डॉ. ममता खेड़े सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment