Saturday, 27 March 2021

परिवार नियोजन कार्यक्रम में 7403 के लक्ष्य के विरूद्ध 8393 नसबंदी ऑपरेशन हुए

 परिवार नियोजन कार्यक्रम में 7403 के लक्ष्य के विरूद्ध 8393 नसबंदी ऑपरेशन हुए

खण्डवा 27 मार्च, 2021 - परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् जिले में इस वर्ष में शत प्रतिशत से अधिक उपलब्धि हासिल की गई है। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस.चौहान ने बताया कि इस वर्ष में शासन द्वारा 7403 नसबंदी ऑपरेषन का लक्ष्य दिया गया था, जिसके विरूद्ध 8393 नसबंदी ऑपरेषन किये गये जो शत प्रतिषत लक्ष्य से अधिक है। डॉ. चौहान ने बताया कि पुरूष नसबंदी कराने पर हितग्राहियों को 3000 रूपये एवं प्रेरक को 400 रूपये दिये जाते है। साथ ही महिला नसबंदी कराने पर हितग्राहीयो को 2000 रूपये एवं प्रेरक को 300 रूपये दिये जाते है। यह कार्य नियमित रूप से किया जाता है। चिन्हित स्वास्थ्य संस्थाओ मे सर्जन द्वारा नसबंदी की जाती है। 

No comments:

Post a Comment